क्या है पूरा मामला?
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक दीप्ति की शादी संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र के गांव भंडा निवासी राजीव कुमार से हुई थी। दीप्ति के पिता समरेश पाल सिंह ने पुलिस को बताया कि राजीव शराब पीने का आदी था। वह नशे में दीप्ति के साथ मारपीट करता था। दीप्ति के नाम डिडौली, अमरोहा और ढवारसी में तीन प्लॉट थे।ससुराल वाले इन प्लॉट को बेचने का दबाव बना रहे थे। आरोप है कि बीते रविवार रात करीब एक बजे राजीव ने दीप्ति पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया था। बचाने की कोशिश कर रही बेटी गनुराज को भी राजीव ने जलाकर मारने की धमकी देकर चुप कर दिया था।
बेटी ने दी जानकारी
गनुराज ने किसी तरह अपने मामा को कॉल कर घटना की जानकारी दी। जब तक मायके वाले पहुंचे, दीप्ति काफी झुलस चुकी थी। उन्होंने गंभीर रूप से झुलसी दीप्ति को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से पहले मुरादाबाद और फिर मेरठ रेफर कर दिया गया। बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार दोपहर को उपचार के दौरान दीप्ति की मौत हो गई। मृतका दीप्ति के पिता ने डिडौली थाने में पति, ससुर, जेठानी, जेठ, दो ननद और ननदोई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।