चेम्सफोर्ड (इंग्लैंड): भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया दूसरा यूथ टेस्ट भी ड्रॉ पर खत्म हो गया। मैच की आखिरी पारी में भारत को जीत के लिए 355 रनों का लक्ष्य मिला था। भारतीय टीम 6 विकेट पर 290 रन ही बना पाई और मुकाबला ड्रॉ रहा। टीम इंडिया के लिए कप्तान ने 126 रनों की पारी खेली। मुंबई के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने चेम्सफोर्ड के काउंटी ग्राउंड में खेले गए दूसरे यूथ टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ 64 गेंदों में शतक पूरा किया।आयुष म्हात्रे का यह यूथ टेस्ट में दूसरा शतक है। मैच की पहली पारी में उन्होंने 90 गेंद पर 80 रन बनाए थे। मैच में उन्होंने 170 गेंद पर 121.17 के स्ट्राइक रेट से कुल 206 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पूर्व न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम के 24 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। म्हात्रे अंडर-19 टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से 200 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। मैकुलम ने 108.41 की स्ट्राइक रेट से 232 रन बनाए थे। दूसरी ओर, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए। अपनी पहली ही गेंद पर वह पवेलियन लौट गए। पिछले हफ्ते केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड, बेकेनहम में खेले गए पहले यूथ टेस्ट की पहली पारी में म्हात्रे ने 115 गेंदों में 102 रन बनाए थे। म्हात्रे IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं।उन्होंने बुधवार को 80 गेंदों में 126 रन बनाए। उन्होंने 13 चौके और छह छक्के लगाए।उनका बैटिंग स्ट्राइक रेट 157.50 था।मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 309 रन बनाए थे। एकांश सिंह के बल्ले से 117 रनों की पारी निकली। जवाब में भारत ने 279 रन बनाए। विहान मल्होत्रा ने 120 रन ठोके थे। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 324 रन बनाकर घोषित कर दी। इस तरह भारत को जीत के लिए 355 रनों का लक्ष्य मिला। इससे पहले सीरीज का पहला मैच भी ड्रॉ रहा था।