शुभमन गिल ने कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान
भारत पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है लेकिन गिल अपनी कप्तानी का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। उन्हें अगले दो टेस्ट में किस्मत का अधिक साथ मिलने की उम्मीद है। गिल ने मंगलवार को कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो शारीरिक रूप से यह कम थकाऊ रहा है, मानसिक रूप से ज्यादा थकाऊ है। जब आप एक खिलाड़ी के रूप में वहां होते हैं तो आप बस मुकाबले के बारे में ही सोच रहे होते हैं।’उन्होंने आगे कहा, ‘आप कुछ होने का इंतजार कर रहे होते हैं, गेंद आपके पास आने का इंतजार कर रहे होते हैं। जब आप कप्तान होते हैं तो आपको और अधिक सोचना पड़ता है। आप दूसरे के बारे में भी सोचते हैं। इसलिए आप मानसिक रूप से खेल से अधिक जुड़े होते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं कहूंगा कि मानसिक रूप से यह ज्यादा थकान भरा रहा है, शारीरिक रूप से यह वास्तव में कम थकाऊ रहा है।’
शुभमन गिल का इस सीरीज में प्रदर्शन
भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल का बल्ला इस सीरीज में जमकर बोला है। शुभमन इस सीरीज में अब तक हाईएस्ट रन स्कोरर हैं। उन्होंने 6 पारियों में 101.17 की गजब औसत से बल्लेबाजी करते हुए 607 रन बनाए हैं। शुभमन ने इस सीरीज में 66 चौके और 12 छक्के लगाए हैं। शुभमन गिल ने अब तक इस सीरीज में 3 शतक ठोक दिए हैं।