Friday, July 11, 2025
HomeBlogकरोड़पति बनाकर कंगाल करने वाले शेयर में फिर आने लगी तेजी, दो...

करोड़पति बनाकर कंगाल करने वाले शेयर में फिर आने लगी तेजी, दो दिन से अपर सर्किट, कीमत 5 रुपये से कम

करोड़पति बनाकर कंगाल करने वाले शेयर में फिर आने लगी तेजी, दो दिन से अपर सर्किट, कीमत 5 रुपये से कम

नई दिल्ली: स्टॉक मार्केट में ऐसे कई शेयर हैं जिन्होंने पहले निवेशकों को बहुत कम समय में । फिर उनमें ऐसी गिरावट आई कि निवेशक कंगाल हो गए। बाद में उनमें फिर से तेजी आने लगी। ऐसा ही एक शेयर स्प्राइट एग्रो लिमिटेड (Spright Agro Limited) का है। यह ऐसा शेयर है जिसने पिछले साल 2024 में निवेशकों को करोड़पति बना दिया था। लेकिन इसके बाद इसमें बड़ी गिरावट आई। हालांकि पिछले दो दिनों से इसमें लग रहा है। इसकी कीमत अभी 5 रुपये से कम है।गुरुवार को इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। इसके साथ ही यह शेयर 3.25 रुपये पर बंद हुआ। इसमें बुधवार को भी 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा था। हालांकि इससे पहले इसमें लगातार गिरावट आ रही थी। कंपनी ने 1 जुलाई 2025 को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसने एग्री कमोडिटी का 102 करोड़ रुपये का ऑर्डर पूरा कर दिया है। इससे पहले भी कंपनी को कुछ आर्डर मिले थे। कंपनी ने बताया कि कुल 299 करोड़ रुपये के एग्री कमोडिटी सप्लाई का ऑर्डर पूरा हो गया है।

एक साल में बना दिया था करोड़पति

इस शेयर ने एक साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया था। 18 अगस्त 2023 को इसकी कीमत 33 पैसे थी। एक साल बाद 9 अगस्त 2024 को यह अपने उच्चतम शिखर पर पहुंच गया था। उस समय इसकी कीमत 44.66 रुपये हो गई थी। यानी एक साल में इसने निवेशकों को 13500 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया था। इतने समय में एक लाख रुपये 1.35 करोड़ हो चुके होते।

बाद में कर दिया कंगाल

अगस्त 2024 के बाद इसमें आती गई। गिरते-गिरते 2.93 रुपये पर आ गया था। यह गिरावट 1 जुलाई को आई थी। इसके बाद पिछले दो दिनों से तेजी आ रही है। लेकिन ऑल टाइम हाई से अब तक यानी 11 महीने में यह 90 फीसदी से ज्यादा गिर गया है। अगर किसी ने ऑल टाइम हाई के समय इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो अब उनकी वैल्यू मात्र 10 हजार रुपये रह गई होती। डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।

​ 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments