सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
हरिद्वार से कांवड़ लेकर यात्री विभिन्न शिवालयों तक पहुंच रहे हैं। इस दौरान एक तीर्थयात्री की वीडियो सामने आया है। भोले बाबा की मस्ती में कंधे पर कांवड़ रखे यह यात्री जोरदार तरीके से स्टेप करता दिखता है। भोले बाबा की भक्ति गीत के साथ उनके ठुमकों को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है।सोशल मीडिया पर कांवड़ यात्री के वीडियो को लोग शेयर कर इनसे सीख लेने को कह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि कांवड़ यात्री ऐसे होने चाहिए। उपद्रव मचाते चलने वाले कांवड़ यात्री नहीं कहे जा सकते। भगवान की भक्ति में लीन यह भक्त असली कांवड़ यात्री है।
लगातार आ रहे हैं मामले
यूपी में कांवड़ यात्रा के दौरान विवाद के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों मुजफ्फरनगर से कांवड़ यात्रा के दौरान विवाद के मामले लगातार सामने आए हैं। खाने के विवाद से लेकर गाड़ी के कांवड़ से टच होने तक को लेकर कांवड़ यात्रियों का गुस्सा आम लोगों पर उतरा है।मेरठ, गातियाबाद से लेकर बस्ती तक से पिछले दिनों में कांवड़ यात्रा के दौरान विवाद की खबरें सुर्खियां बनती रही हैं। ऐसे में कांवड़ यात्री का भक्ति में चूर होकर डांस करता वीडियो खासा वायरल हो रहा है।