Friday, July 11, 2025
HomeBlogगोवा से पुणे जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट की बीच रास्ते हवा में...

गोवा से पुणे जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट की बीच रास्ते हवा में उखड़ी विंडो, अटकी पैसेंजर की सांसें

गोवा से पुणे जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट की बीच रास्ते हवा में उखड़ी विंडो, अटकी पैसेंजर की सांसें

गोवानई दिल्ली: गोवा से पुणे जा रही स्पाइसजेट की 90 सीटर फ्लाइट नंबर एसजी-1080 का बीच रास्ते में हवा में एक विंडो उखड़ गया। प्लेन के अंदर हवा में इस तरह की घटना होते ही यात्री डर गए। गनीमत रही कि हवाईजहाज की इस विंडो की अंदरूनी साइड उखड़ी। शीशे लगी बाहर वाली साइड सहीसलामत रही। वरना, बड़ा हादसा हो सकता था। स्पाइसजेट ने कहा है कि पूरी उड़ान के दौरान हवाई जहाज के अंदर का दबाव सामान्य रहा था। फ्लाइट सकुशल लैंड कर गई।स्पाइसजेट की इस फ्लाइट के अंदर की विंडो उखड़ जाने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें प्लेन के अंदर उखड़ी हुई विंडो के फोटो और वीडियो अपलोड किए गए हैं। एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जांच में पता लगेगा कि इस क्यू-400 एयरक्राफ्ट की फुल मेंटेनेंस पहले कब हुई थी, उड़ान से पहले इसकी जांच में क्या कोई लापरवाही बरती गई। मामले में एक बात यह भी आ रही है कि जब टेक ऑफ होने के कुछ देर बाद ही प्लेन के अंदर की विंडो उखड़ गई थी, तब पायलट इस फ्लाइट को वापस क्यों नहीं लाया। इसकी पर ही लैंडिंग क्यों नहीं कराई गई। ताकि वहां प्लेन की पूरी तरह से सुरक्षा जांच करने के बाद उसे टेक ऑफ के लिए एनओसी दी जाती।मामले में यह भी बताया जाता है कि गोवा से पुणे गई स्पाइसजेट की यह फ्लाइट गोवा से ही करीब डेढ़ घंटे की देरी से टेक ऑफ की। सूत्रों का कहना है कि कहीं इस प्लेन में पहले से ही तो कोई प्रॉब्लम नहीं थी। बहरहाल, इस सभी की जांच डीजीसीए द्वारा की जा रही है। एयरक्राफ्ट में मेंटेनेंस से जुड़े इस तरह के मामले 12 जून को अहमदाबाद में लंदन के गैटविक जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट के क्रैश होने के बाद और गंभीर हो रहे हैं।स्पाइसजेट ने कहा कि क्यू 400 प्लेन में से एक की ‘कॉस्मेटिक’ (आंतरिक) खिड़की का फ्रेम उड़ान के दौरान ढीला हो गया था और वह अपनी जगह से हटा हुआ पाया गया। एयरलाइन ने कहा कि पूरी उड़ान के दौरान केबिन का दबाव सामान्य बना रहा और यात्रियों की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा। अगले स्टेशन पर विमान के उतरने के बाद उस फ्रेम को ठीक कर दिया गया।

​ 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments