Friday, July 11, 2025
HomeBlogघाना के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के लिए तोड़ा प्रोटोकॉल, एयरपोर्ट पहुंच...

घाना के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के लिए तोड़ा प्रोटोकॉल, एयरपोर्ट पहुंच किया रेड कार्पेट वेलकम, देखें तस्वीरें

घाना के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के लिए तोड़ा प्रोटोकॉल, एयरपोर्ट पहुंच किया रेड कार्पेट वेलकम, देखें तस्वीरें

अकरा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को दो दिवसीय यात्रा पर घाना पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर उनका रेड कार्पेट वेलकम किया गया। घाना के राष्ट्रपति राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की अगवानी भी की। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी घाना के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठकें करेंगे और मजबूत द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा करेंगे। पीएम मोदी घाना की संसद को भी संबोधित करेंगे।

घाना के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर पहुंचे हैं पीएम मोदी

राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के निमंत्रण पर घाना की यात्रा पर आए मोदी ने अक्करा पहुंचने पर कोटोका अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सलामी गारद का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री मोदी की घाना की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है। साथ ही यह तीन दशकों में भारत के किसी प्रधानमंत्री की पहली घाना यात्रा होगी।घाना के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के लिए तोड़ा प्रोटोकॉल, एयरपोर्ट पहुंच किया रेड कार्पेट वेलकम, देखें तस्वीरें

घाना पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने क्या कहा

घाना पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “घाना के अकरा में उतरा। राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा द्वारा हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने के लिए किए गए विशेष सम्मान से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमारे देश अपने दीर्घकालिक संबंधों को मजबूत करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।”घाना के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के लिए तोड़ा प्रोटोकॉल, एयरपोर्ट पहुंच किया रेड कार्पेट वेलकम, देखें तस्वीरें

पीएम मोदी ने घाना को बताया ग्लोबल साउथ का साझेदार

इससे पहले पीएम मोदी ने प्रस्थान के समय अपने बयान में कहा था कि घाना ‘ग्लोबल साउथ’ में एक महत्वपूर्ण साझेदार है तथा अफ्रीकी संघ एवं पश्चिमी अफ्रीकी देशों के आर्थिक समुदाय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि वह दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने तथा निवेश, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं विकास साझेदारी के क्षेत्रों में सहयोग के नए द्वार खोलने के उद्देश्य से होने वाली वार्ताओं के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ”हम दोनों लोकतांत्रिक देश हैं। ऐसे में घाना की संसद में संबोधन देना मेरे लिए सम्मान की बात होगी।”घाना के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के लिए तोड़ा प्रोटोकॉल, एयरपोर्ट पहुंच किया रेड कार्पेट वेलकम, देखें तस्वीरें

तीन जुलाई को त्रिनिदाद और टोबैगो जाएंगे पीएम मोदी

घाना से मोदी तीन से चार जुलाई तक त्रिनिदाद और टोबैगो की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। अपनी यात्रा के तीसरे चरण में मोदी चार से पांच जुलाई तक अर्जेंटीना का दौरा करेंगे। अपनी यात्रा के चौथे चरण में मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील जाएंगे। अपनी यात्रा के अंतिम चरण में वह नामीबिया जाएंगे।

​ 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments