इस ‘युद्ध’ में पाकिस्तान ही नहीं, उसके दोस्तों ने भी अपनी असलियत दिखा दी. इसीलिए सरकार ने भारत में तुर्की के सरकारी न्यूज चैनल TRT WORLD का एक्स अकाउंट बंद करवा दिया है, ताकि वो भ्रम ना फैला पाए. इस कदम को भारत की नाराजगी के तौर पर देखा गया है. वहीं, भारतीय सैलानियों और ट्रैवल एजेंसियों ने तुर्की और अजरबैजान पर ‘टूरिज़्म स्ट्राइक’ कर दी है.