श्रीनगर: की कामयाबी के बाद भारतीय सेना के जाबांजों के हौसले बुलंद हैं। सुरक्षाबलों ने पिछले 46 घंटे में 6 आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया है। शोपियां में ऑपरेशन केलर के बाद अब त्राल में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों छलनी हुए हैं। गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में श्रीनगर का बादामी बाग जहां ‘भारत माता की जय’ के जयकारे से गूंजा तो वहीं दूसरी त्राल में सुरक्षाबलों ने आतंकी आसिफ शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट्ट को मार गिराया। पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। तो वहीं दूसरी पहलगाम हमले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पहले कश्मीर दौरे में सैनिकों का जोश हाई दिखा। श्रीनगर के बादामी बाग मे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उप राज्यपाल मनोज सिन्हा मौजूद रहे। ड्रोन में कैद हुए आतंकी पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में छलनी हुए आतंकवादियों ने घेरे जाने पर जान बचाने की पूरी कोशिश की थी लेकिन ड्रोन में कैद होने के बाद सुरक्षाबलों ने मिट्टी में मिला दिया। इस आतंकियों के छुपने के वीडियो ड्रोन मे कैद हुए हैं। गुरुवार को मुठभेड़ में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के तीन आतंकवादी पुलवामा के ही रहने वाले हैं। इसकी पहचान आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में हुई है। सभी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के निवासी हैं। त्राल में मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षाबलों को त्राल के जंगलों में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस और सेना ने इलाके को घेर लिया था। शोपियां में मारे गए आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़े हुए थे। कर्म देखकर किया सफाया के बाद सुरक्षाबल अलर्ट मोड में हैं। दक्षिण कश्मीर में विशेष सर्च अभियान चल रहा है। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद जहां पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लांच किया था तो वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर में लश्कर ए तैयबा के मुखौटा संगठन टीआरएफ के खिलाफ मजबूत रणनीति बनाई है। भारत ने इस आतंकी संगठन के खिलाफ यूएन में सबूत रखने का फैसला किया है। गुरुवार को जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री ने कहा कि पहलगाम में उन्होंने निर्दोषों को धर्म पूछकर मारा था हमने उनका (आतंकवादियों) का कर्म देखकर सफाया कर दिया। में भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकाने तबाह किए थे। पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन अटैक पर भारत ने कड़ी जवाब दिया था।