Monday, July 21, 2025
HomeBlogभारत-पाकिस्तान के बीच एक हफ्ते में होता परमाणु युद्ध... डोनाल्ड ट्रंप का...

भारत-पाकिस्तान के बीच एक हफ्ते में होता परमाणु युद्ध… डोनाल्ड ट्रंप का बहुत बड़ा दावा, फिर लिया जंग रुकवाने का क्रेडिट

भारत-पाकिस्तान के बीच एक हफ्ते में होता परमाणु युद्ध... डोनाल्ड ट्रंप का बहुत बड़ा दावा, फिर लिया जंग रुकवाने का क्रेडिट

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोकने का दावा किया है। वाइट हाउस में नाटो के प्रमुख से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव इतना बढ़ गया था कि दोनों देशों के बीच “एक हफ्ते के अंदर” परमाणु युद्ध छिड़ सकता था। ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने व्यापार को एक दबाव वाले हथियार की तरह इस्तेमाल कर दोनों देशों को बातचीत की मेज पर लाया और स्थिति को शांत किया। उन्होंने इसे अपनी एक बड़ी कूटनीतिक सफलता करार दिया है। आपको बता दें कि ट्रंप इससे पहले भी 15 बार से ज्यादा युद्ध रूकवाने का दावा कर चुके हैं।डोनाल्ड ट्रंप पहले भी दावा कर चुके हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच उन्होंने युद्धविराम कराया, हालांकि भारत ने उनके दावे को सिरे से खारिज कर दिया है, जबकि पाकिस्तान ने क्रेटिड देते हुए उन्हें नोबल प्राइज के लिए नॉमिनेट किया है।ट्रंप का भारत-पाकिस्तान युद्ध रूकवाने का फिर दावावाइट हाउस में ट्रंप ने कहा, “हम युद्ध सुलझाने में बहुत सफल रहे हैं। भारत और पाकिस्तान… आप जान लें, वो एक हफ्ते के भीतर परमाणु युद्ध की ओर बढ़ रहे थे। स्थिति बेहद खराब हो चुकी थी। हमने इसे व्यापार के जरिए सुलझाया। मैंने साफ कहा कि जब तक ये मामला हल नहीं होगा, तब तक व्यापार पर कोई बातचीत नहीं होगी। और आखिरकार, उन्होंने बात मानी। दोनों ही महान नेता थे।” ट्रंप भले ही दावा कर रहे हों लेकिन जब जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप से टेलीफोन पर बात की थी तो उन्होंने साफ शब्दों कह दिया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम में अमेरिका का कोई हाथ नहीं था और पाकिस्तान की तरफ से युद्धविराम की पहल की गई थी। भारत ने लगातार यह कहा है कि पाकिस्तान के साथ शत्रुता समाप्त करने पर सहमति दोनों सेनाओं के DGMO के बीच सीधी बातचीत के बाद बनी थी।आपको बता दें कि भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था और पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान और पीओके स्थिति आतंकी संगठनों के 9 ठिकानों पर सटीक हमले किए थे। जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने की कोशिश की थी और भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 11 एयरबेस को ब्रह्मोस मिसाइल से उड़ा दिया था।

​ 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments