Saturday, July 12, 2025
HomeBlogमहाराष्ट्र में लोकल बॉडी चुनावों में क्या होगा महायुति का फॉर्मूला? सीएम...

महाराष्ट्र में लोकल बॉडी चुनावों में क्या होगा महायुति का फॉर्मूला? सीएम फडणवीस ने कर दिया खुलासा, जानें

महाराष्ट्र में लोकल बॉडी चुनावों में क्या होगा महायुति का फॉर्मूला? सीएम फडणवीस ने कर दिया खुलासा, जानें

मुंबई: लोकसभा में बड़े झटके के बाद विधानसभा चुनावों में महाराष्ट्र के देवाभाऊ बनकर उभरे सीएम फडणवीस ने लोकल बॉडी इलेक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम फडणवीस ने कहा है कि निकाय चुनावों पर फडणवीस का कुछ जगह अकेले-अकेले हर जगह महायुति नहीं लड़ेगी। सीएम फडणवीस का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शरद गुट के एक होने की अटकलें लग रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को पुणे में कहा कि उनकी सरकार राज्य में तय समय पर स्थानीय निकाय चुनाव कराने का प्रयास करेगी। सीएम ने यह भी कहा कि चुनाव कराने को लेकर कोई जल्दी नहीं है। फडणवीस ने खोल दी खिड़की सीएम फडणवीस ने कहा कि महायुति गठबंधन, जहां भी संभव होगा, मिलकर यह चुनाव लड़ेगा। हालांकि जहां सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाती, वहां घटक दल स्वतंत्र रूप से अकेले चुनाव लड़ सकते हैं। फडणवीस ने महायुति में दोनों बड़े घटक दलों शिवसेना और एनसीपी के लिए अलग लड़ने के खिड़की खोल दी है। महाराष्ट्र में काफी समय से चर्चा है कि स्थानीय निकाय चुनावों में हो सकता है कि महायुति और महाविकास आघाड़ी के घटक एकजुट न रह पाएं क्योंक स्थानीय स्तर पर दोनों पार्टियों में काफी नेता लड़ने के इच्छुक हैं। महायुति में -एनसीपी और शिवसेना प्रमुख घटक हैं। हालांकि इसके अलावा कुछ छोटी पार्टियां भी हैं। फडणवीस ने बताया फॉर्मूला मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि महायुति के सहयोगी दल चुनाव प्रचार के दौरान एक-दूसरे की आलोचना करने से बचेंगे। फडणवीस नगर आयुक्तों और नगर परिषद के मुख्य अधिकारियों की एक कार्यशाला में भाग लेने के लिए पुणे में थे। उन्होंने इस मौके पर कहा कि हम राज्य में निकाय चुनाव समय पर कराने का प्रयास करेंगे। गौरतलब हो कि महायुति ने लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव मिलकर लड़े थे। लोकसभा चुनावों में एमवीए को बढ़त रही थी तो वहीं विधानसभा चुनावों में बड़ा खेला हुआ था। महायुति को प्रचंड जीत मिली थी। चुनाव कराने का बताया प्लान फडणवीस ने कहा कि महायुति के घटक साथ में चुनाव लड़ेंगे लेकिन कहीं अगर अलग लड़ने की संभावना बनती है तो अलग लड़ेंगे। को राज्य में मिनी असेंबली इलेक्शन माना जा रा है। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जल्द चुनाव कराने पर फडणवीस ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में मानसून अधिक तीव्र होता है, तो आवश्यकता पड़ने पर हम निर्वाचन आयोग से 15-20 दिन का विस्तार मांगेंगे। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि हो सकता है पूरे राज्य में एक साथ न चुनाव हों।

​ 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments