कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल थे साकेत
प्रधान आरक्षक शिवप्रसाद साकेत मूलतः जिला सीधी के कपूरी कोठार गांव के निवासी थे। वह दो साल से कोलगवां थाना सतना में पदस्थ थे। इससे पहले उन्होंने रामनगर थाना, मैहर में भी सेवा दी थी। शांत, कर्मठ और अनुशासित अधिकारी के रूप में वे अपने सहयोगियों में खास पहचान रखते थे।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
उनकी मौत की खबर मिलते ही सतना और सीधी में शोक की लहर दौड़ गई। रामपुर नैकिन से उनकी पत्नी संतोषी साकेत व अन्य परिजन रोते बिलखते हुए सतना पहुंचे है। उनके तीन बेटे और एक बेटी के पिता शिवप्रसाद का सबसे बड़ा बेटा सत्येंद्र साकेत वर्तमान में सतना में ही पढ़ाई कर रहा था और पिता के साथ रह रहा था। मां संतोषी और बच्चों की आंखें पिता के चेहरे से हट नहीं रही थीं।
राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई
वहीं, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने कोलगवां थाना पहुंचकर घटना की जानकारी ली और शोक जताया है। शुक्रवार को शिवप्रसाद साकेत का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम सीधी ले जाया जाएगा। जहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।