Friday, July 11, 2025
HomeBlogहाफिज सईद-अजहर मसूद को भारत को सौंप देंगे... बिलावल भुट्टो का बड़ा...

हाफिज सईद-अजहर मसूद को भारत को सौंप देंगे… बिलावल भुट्टो का बड़ा बयान, बताई शर्त

हाफिज सईद-अजहर मसूद को भारत को सौंप देंगे... बिलावल भुट्टो का बड़ा बयान, बताई शर्त

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ने कहा है कि हाफिज सईद और अजहर मसूद जैसे आतंकियों को भारत को सौंपा जा सकता है। भुट्टो ने कहा है कि अगर दिल्ली अदालती कार्रवाई में सहयोग करे तो उनका देश ऐसे लोगों को भारत को प्रत्यर्पित कर देगा, जिनको लेकर उनकी चिंता है। भारत के खिलाफ अक्सर भड़काऊ बयानबाजदी करने वाले बिलावल ने कहा कि पाकिस्तान ने कभी भी बातचीत बंद करने या युद्ध की हिमायत नहीं की है। भारत की ओर से आक्रामक नीति अपनाई जा रही है, जिसका पाकिस्तान ने जवाब दिया है।पीपीपी चेयरमैन बिलावल से अल जजीरा के एक इंटरव्यू में पूछा गया कि भारत की ओर से लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के प्रमुख और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के प्रमुख मसूद अजहर को पाकिस्तान में पनाह मिलने का आरोप लगा है। भारत की मांग है कि ऐसे लोगों को उसे सौंप दिया जाए ताकि उन पर मुकदमा चल सके। इस पर बिलावल ने कहा कि पाकिस्तान को ‘चिंताजनक व्यक्तियों’ को भारत को प्रत्यर्पित करने पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इसकी एक प्रक्रिया होगी, जिसे दिल्ली को भी मानना होगा।

भारत प्रक्रिया को नहीं मान रहा

बिलावल ने कहा, ‘भारत कुछ बुनियादी शर्तों का पालन करने से इनकार कर रहा है। इसमें अदालतों के भीतर सबूत पेश करना सबसे अहम है। अगर भारत उस प्रक्रिया में सहयोग करने को तैयार है तो मुझे यकीन है कि हमें किसी भी व्यक्ति को प्रत्यर्पित करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। इस तरह का कदम दोनों देशों के बीच व्यापक संवाद का हिस्सा हो सकता है, जिसमें आतंकवाद को एक प्रमुख मुद्दे के रूप में शामिल किया जाए।’ भुट्टो ने ये भी कहाा कि आतंक पर भारत का हालिया रुख दोनों देशों का नुकसान कर सकता है।बिलावल ने ये भी कहा कि पाकिस्तान सरकार को मसूद अजहर के ठिकाने के बारे में जानकारी नहीं है। अगर भारत विश्वसनीय सबूत देता है कि वह पाकिस्तानी धरती पर है तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मसूद अजहर पाकिस्तान में नहीं बल्कि अफगानिस्तान में है। उन्होंने कहा कि भारत उसके पाक में होने के सबूत देगा तो हम कार्रवाई करेंगे। हाफिज सईद पर भुट्टो ने कहा कि भारत का कहना है कि वह आजाद है लेकिन यह झूठ है। हाफिज सईद कानूनी हिरासत में है।

भारत में मोस्ट वॉन्टेड हैं मसूद और सईद

मसूद अजहर का नाम भारत में कई आतंकी हमलों से जुड़ा है। इनमें 2001 का संसद हमला, 2016 का पठानकोट हमला और 2019 का पुलवामा अटैक शामिल है। दूसरी ओर हाफिज सईद 26/11 के मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है। ये दोनों आतंकी पाकिस्तान की जमीन पर बैठकर भारत के खिलाफ साजिश रचते रहे हैं और कई बड़े हमले भारतीय जमीन पर करा चुके हैं।

​ 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments