लंदन: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन की समाप्ति हो गई है। तीसरे दिन के खेल में टीम इंडिया की पारी 387 रन पर सिमटी। इस तरह इंग्लैंड के द्वारा पहली पारी में बनाए 387 रन के जवाब में टीम इंडिया का स्कोर भी बराबर रहा और मेहमान टीम को एक रन की भी बढ़त नहीं मिल पाई। भारतीय टीम के लिए पारी में केएल राहुल ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। उन्होंने 177 गेंद में 13 चौकों की मदद से 100 रन बनाए। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 74 और रविंद्र जडेजा ने 72 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं मध्यक्रम में नीतीश कुमार रेड्डी ने भी 44 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।वहीं इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 1 ओवर में खेल 2 रन का स्कोर खड़ा किया था। इंग्लैंड की पारी के दौरान जैक क्राउली और भारतीय कप्तान शुभमन गिल के बीच तीखी बहस भी हुई। दरअसल दूसरे दिन के खेल की समाप्ति में कुछ ही मिनट का समय था और जसप्रीत पहला ओवर कर रहे थे। ऐसे में क्राउली बार-बार जानबूझ कर स्टांस लेने में समय खराब कर रहे थे। इसी कारण शुभमन गिल ने अपना विरोध जताया।क्रिस वोक्स ने गेंदबाजी में किया कमालइंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी की बात करें तो क्रिस वोक्स के खाते में सबसे ज्यादा 3 विकेट आया। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए जबकि ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर ने 1-1 विकेट लिए। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने खास तौर से टीम इंडिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों के खिलाफ शानदार गेंदबाजी, जिसके कारण इंग्लैंड की टीम स्कोर को बराबरी पर रखने में सफल रही।टी ब्रेक के बाद लड़खड़ाई टीम इंडिया की पारीइंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन टी ब्रेक के बाद टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई। टी ब्रेक तक टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 316 रन बना लिए थे। हालांकि, उसके बाद शोएब बशीर ने केएल राहुल को आउट इंग्लैंड की मैच में वापसी करा दी। राहुल के आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी ने कुछ देर के लिए पारी संभाला और स्कोर को 350 रन के पार पहुंचाने का काम किया, लेकिन इसके बाद जडेजा और रेड्डी तेजी से रन बनाने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे जिसके कारण भारत का स्क इंग्लैंड के पार नहीं जा सका।इंग्लैंड ने भी बनाए थे 387 रन भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन का स्कोर खड़ा किया था। इंग्लैंड के लिए बन डकेट जैक क्राउली ने सधी हुई शुरुआत की थी, लेकिन 43 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया। हालांकि ओली पोप और जो रूट ने मिलकर पारी को संभाल लिया। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 104 रनों की पारी खेली। इसके अलावा जेमी स्मिथ ने 51 और ब्रायडन कार्स ने 56 रनों का योगदान दिया।वहीं टीम इंडिया की गेंदबाजी की बात करें तो भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर पंजा खोला। बुमराह ने 74 रन खर्च कर पांच विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज और नीतीश कुमार रेड्डी ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए जबकि रविंद्र जडेजा ने भी एक लेकर इंग्लैंड को दबाव में डालने में अहम भूमिका निभाई।